A LETTER TO A LOVED ONE IN HINDI - 63

ऐक पिता का अपने बेटी के नामं लिखा गया ख़ूबसूरत खत . इसमें लिखे गये शब्दों का जिक्र , बूढ़े या जवान , बच्चे या उनके माँ बाप सबको सम्भोदित करते हैं .सभी माँ बाप इसे अपने बच्चों को इसे समझा सकते हैं. मेरे प्यारे बच्चों ,मेरा इस खत लिखने का तीन कारण है .अ ) ज़िन्दगी , दौलत या खुशहाली पे  कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता . किसी को पतह नहीं वो और कितने साल जियेगा.आ ) मै तुम्हारे पिता होने के कारण सिर्फ मै ही तुम्हे यह सब बता सकता हूँ .इ ) जो भी मई लिख रहा हूँ , वो मेरे अपने कडुवे अनुभव का इज़हार है , लेकिन ये तुम्हे कई बुरी परिस्थितियों से बचा सकता है .तुम्हारे जीवन की सफर में इन बातों को हमेशा याद रखना .१ ) तुम्हारे बारे में बुरा सोचने वालों से हमेशा दूर रेहना तुम्हारे माँ या बाप के सिवा और कोई दूसरा तुम्हारा भलाई नहीं चाहता है .२ ) तुम्हारे साथ अच्छा बर्ताव करने वालों को हमेशा याद रखना . ३) दुनिया में आईसी कोई चीज़ या इनसान नहीं है जिसके बिना तुम नहीं जी सकते हो . इसे समझने के बाद ज़िन्दगी बहुत ही आसान हो जाएगी .४ ) जिंदगी का सफर बहुत ही कम समय का है . इसे ख़ुशी से गुज़ारो . जितनी जल्दी इसे समजोगे उतनी ही ज्यादा तुम भी खुश रहोगे और दूसरों को भी अपनी ख़ुशी बाटोगे .५ ) प्यार के बिना जिया नहीं जा सकता है .इसके मिलने से खुश रेहना और किसी कारण इसके ना मिलने पर कभी आंसू नहीं बहाना . समय अपने आप इसका इलाज़ कर देगा .६ ) मै जानता हूँ कि तुम मुझे आर्थिक सहायता हरदम नहीं दे सकते हो , ठीक उसी तरह मै भी तुम्हे हरदम सहायता नहीं दे सकता हूँ . तुम्हे पढ़ा लिखाकर बड़ा बनाना मेरा फ़र्ज़ है . इसके बाद ज़िन्दगी को सफल बनाना सिर्फ तुम्हारे हाथ में है .तुम बस में सफर करना चाहते हो या आलिशान गाडी में , इसका फैसला सिर्फ तुम ही कर सकते हो .७ ) अपने फैसले पर हरदम टिके रेहना . यह कोई ज़रूरी नहीं है कि दूसरे लोग भी ऐसा ही करेंगे . इसे अगर नहीं समझोगे तो खामोखाब मुश्किल में पड जावोगे.८ ) मैंने भी कई बार लाटरी में भाग लिया है , लेकिन हार के सिवाय और कुछ नहीं मिला . फ़ोकट में किसी को भी एक समय का खाना भी नहीं मिलता है . इसे हमेशा याद रखना .९ ) हम दोनों साथ बिताई समय को हमेशा याद रखना. यह कोई ज़रूरी नहीं है कि हम दोनों अगले जन्म में फिर मिलेंगे .तुम्हारी ख़ुशी चाहने वाले तुम्हारे माँ और बाप इसे दो बार पढ़ना और अपने बच्चों को कम से कम तीन बार पढ़ने को केहना.

Comments

Popular posts from this blog

AYODHYA YAATRA DAY 1 - 702

Ayodhya Yaatraa Day -3 - 704

VAIKOM VISIT- IN GODS OWN COUNTRY - 686