मैं कोई डरपोक नहीं हूँ -- 278
मैं कोई डरपोक नहीं हूँ -- 278
२३ मार्च २०२० के बाद ऎसा बहुत ही कम समय होगा जब मैने मास्क का इस्तेमाल ना किया हो 1
मुझे नहीं मालुम , दूसरों और खुद की भलाई के बारे में सोचने के बावजूद मेरे मास्क का इस्तेमाल करने पर आम जनों को क्या आपत्ति है और मुझे ऐक डरपोक माना जाता है 1 मै बताना चाहता हूँ कि मै डरपोक नहीं हूण१
मेरा सड़क , रास्ते , दूकान या किसी भी आम जगह पर मास्क का इस्तेमाल करने का कारण ये है की
मै खुद कोविद नेगेटिव होने के बावजूद दूसरों को फैला सकता हूँ 1
मुझे कोविद से डर नहीं है , मै इस समस्या से बाहर निकलने में जहां तक हो सके अपना हाथ बटाना चाहता हूँ 1
मै नहीं मानता हूँ की सरकार मुझ पर किसी प्रकार का प्रतिबन्ध लगा रही है १
दूसरों के बारे में सोचकर अगर हम पेश आये तो ये दुनिया और भी खूबसूरत बनायी जा सकती है १
मास्क पेहेनना मुझे डरपोक , उल्लू या किसी के कहने पर मानने वाला नहीं बल्कि ऐक समझदार इनसान जो दूसरों की भलाई चाहता है उसे पेश करता है १
खुद को मास्क पहन कर अपनी ढिकावट के बारे में सोचना छोड़कर , उनके बारे में सोचो जिन्हे तुमने अस्पताल में कई कठिनाईयों और वेंटीलेटर के द्वारा सांस लेनी की नौबत से बचाई है १
तुम्हारा मास्क पेहेनना कईयों को अस्पताल जाने की नौबत से बचाई है , बहुत खूब !! !!
Comments
Post a Comment