ISAY PADHKAR ROYEY YAA HASEN -369


Isay Padhkar Hasen Yaa Royen 

ये कहानी ऐक बुढिये की है जो अपने पोते के साथ ऐक गाँव में रहा करती थी . पिछले कई दिनों से बुढ़िया अपने पाँव के ऐक घाव से बहुत परेशान थी .

बुढिये की इस हालत को पोते से देखा ना गया . उसने अपने सभी जान पेहचान वालों से सलाह लेने के बाद अपने सबसे करीब के दोस्त की सलाह को आज़माने का फैसला लिया . उसके दोस्त की सलाह ये थी की पास के सागर के पानी से पाँव धोने पर घाव जल्द ही ठीक हो जायेगी . सागर के पानी की नमक के साथ की मिलावट घाव  को जल्द ठीक कर देगी . 

पोता खुशी खुशी घर आ गया . कुछ देर बाद उसे ऐक बात सताने लगी . सागर की पानी आम जनों की अमानत है . उसे किसी से पूछे बिना घर लाना ठीक नहीं होगा . उसने फैसला किया की वो गाँव के मुखिये को चिट्टी लिख कर अनुमति लेना ठीक रहेगा .

अब गाँव के मुखिये को इस तरह की बातों से बिल्कुल ना वाकिफ होने के कारण उसने उस चिट्टी को उस इलाके के विधायक को भेज दिया . 

विधायक फ़ौरन सोचने लगा , भेजने वाला कौन से दल का है , अपने या उन लोगों का . इसे पता लगाना मुश्किल होने के कारण उसने उसे अपने मंत्री को भेज दिया .

राज्य मंत्री , सोचने लगे , सागर का पानी मध्य मंत्री के हिस्से में आता है , इस लिये इसे उनके पास भेजना ही उचित होगा .

मध्य मंत्री भी हैरान में पढ़ गये . सागर का पानी अंतर राष्ट्रीय माईने रखती है . सागर का ऐक तट भारत में है तो दूसरा और किसी देश में . इस लिये इसे संयुक्त राष्ट्र मंडल भेजकर उनसे से राय मांगना ही उचित होगा .

संयुक्त राष्ट्र मंडल ने कई दिनों के बाद अपना फैसला सुनाया . बुढ़िया सागर के पानी का इस्तेमाल कर सकती है .

लेकिन अफ़सोस की बात , बुढ़िये के गुज़रे हुवे आज चालीस दिन हो चुके हैं .

इसे पढ़ते समय आप ज़रूर हसिये 

लेकिन 

अपने यहां की हालत के बारे में ज़रा सोचिये .

Comments

  1. Not a good one, this. Unnecessarily goes on and on

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

AYODHYA YAATRA DAY 1 - 702

Ayodhya Yaatraa Day -3 - 704

VAIKOM VISIT- IN GODS OWN COUNTRY - 686