WOH PUSHPAA KAUN THEE ? - 383

                   इनमे पुष्पा कौन है ?



रामपुर की अदालत में पुष्पा और उनके पती के बीच की तलाक़ का मुकदमा बड़ी जोरों से चल रहा था .

वकील : आपका नाम क्या है ?

औरत : जी , सब मुझे पुष्पा के नाम से पुकारते हैं .

वकील : आप अपने पती को क्यों तलाक़ देना चाहतीं हैं 

औरत : जी , बात ज़रा नाज़ुक है , मेरे पती , रात में अपनी नींद में भी घर की नौकरानी का नाम लिया करते हैं .

वकील : आपकी नौकरानी का नाम क्या है ?

औरत : जी , अजीब बात है , लेकिन उनका नाम भी पुष्पा ही है .

वकील : ये तो वाकै अजीब की बात है , दोनों का नाम पुष्पा है , आप कैसे यकीन से केह सकतें हैं की आपके पती आपका नहीं बल्कि घर की नौकरानी का नाम ले रहे हैं ? 

औरत : अब आप को क्या बतायेँ , उनमे इतनी हिम्मत कहाँ की वो पुष्पा कह कर मेरा नाम , जागते समय तो दूर , नींद में भी लेने की सोचें , हमारी शादी हुवे ५ साल में उन्होने ऐक बार भी मेरा नाम नहीं लिया है .

न्यायादीश  : अदालत में नौकरानी पुष्पा को बुलाया जाय 

वकील : आपका नाम क्या है ?

नौकरानी : सरकार , हमें सब पुष्पा बुलावत है , 

वकील : क्या आप मानते हैं की कुमार नींद में भी आपका ही नाम लेते हैं ? 

नौकरानी : नहीं साहेब , यी कैसा हो सकत है , अब हम का जाने  ये डार्लिंग का चीज का नाम है , वो तो हमें हमेशा डार्लिंग कह कर ही पुकारत हैं 

न्यायादीश : दोनों की बयानों के सुनने के बाद , साफ़ गवाँई ना होने के कारण इस तालाक मामले को अगली सुनवाई का आदेश देती है , 


पुष्पा और नौकरानी : हुज़ूर , तो वो पुष्पा असली में कौन है , हम दोनों जानना चाहतें हैं , कोई हमे बतायेँ !!!

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

AYODHYA YAATRA DAY 1 - 702

Ayodhya Yaatraa Day -3 - 704

VAIKOM VISIT- IN GODS OWN COUNTRY - 686