IN SEARCH OF A NEW DAWN - 746
IN SEARCH OF A NEW DAWN
Certain names and personalities bring an instant sense of awe and admiration each time their name is mentioned in passing during a casual conversation . For all you know you might never have met them at any time during your life .
The sheer awe of their personality , Intellectual , Sporting or Man Managing skill are always the stand out features of these great souls .
Just Consider these names : Usha Vance ( She is a Lawyer of Repute in US and now the Second Lady ) , Vivek Ramasamy , S Jaishankar , Nirmala Sitaraman , All four are astute politicians who have made it to the top of the political ladder by virtue of their dedication and never say die attitude .
Sunder Pitchai and Indira Nooyi , both are at the pinnacle of the fortune 500 companies and are leaders in their own rights .
Shreyas Iyer and Venkatesh Iyer , Varun Chakravarthy besides Ravichandran Ashwin , all four are now hogging the limelight due to their achievement on the sporting field .
The above collection are just a random collection of people excelling in their chosen Field .
What all of them though have in common is that they all belong to a sect that is looked down in all possible ways in this part of the World/Country .
This is just a small section of the scenario that I am trying to portray . They belong to a sect that is Less than One percent of the population . By their sheer acumen , hard work , ingenuity and perseverance , they have a made a mark for themselves and been an inspiration for others .
नई सुबह की आशा में
कुछ नाम ऐसे सदस्यों के हैं जिन्हें सुनते ही हमे अपने आप ही उन पर मर्यादा या श्रद्धा जाग उठती है । ये और बात है की हम ना उनसे कभी मिले है या आगे कभी मिलने वाले हैं ।
इन सब लोगों के पास अपने आप को अपने से चुनी हुईं राजनीति , खेल में सर्वोत्तम रहें हैं ।
जरा इन नामों पर ध्यान दीजिये , उषा वांस ( वो U S में येक जानी मानी वकील हैं ) और U S की " दूसरी स्त्री " का खिताब रखती हैं , विवेक रामासामी , यस जयशंकर , निर्मला सीतारमन, वे चारों राजनीति में ऊंची स्तर के लोग हैं और उनका नाम दुनिया भर में फैला हुआ है । अपनी मेहनत और कभी हार ना मानने वाली आदत ने इन लोगों को यहां तक पहुंचाया है।
सुंदर पिचाई और इंदिरा नूरी दुनिया की सफलतम और बेहतरीन उद्योगपतियों में गिने जाते हैं ।
श्रेयस अय्यर , वेंकटेश अय्यर , वरुण चक्रवर्ती और रविचंद्रन अश्विन इन चारों ने खेल की जगत में और खास कर क्रिकेट में अपने लिऐ खास जगह बनाई है ।
ये सब कुछ अनियमित लोगों के नाम हैं जिन्होने अपने कारनामों से जगत में ख्याती प्राप्त की है ।
इन सब की खास बात ये है कि , ये सब येक ही संप्रदाय या धारा से मायीने रखतें हैं। दुख की बात ये है कि , इनकी संख्या १% से कम होने के बावजूद इन्हें हर तरह से कुचलने की कोशिश की जा रही है । खास कर जहां से मैं ये लिख रहा हूं , यहां की बात तो और बेकार है । हजारों में लोग भारत के दूसरे भागों में या दुनिया के किसी और कोने में अपना ठिकाना ढूंढ़ रहें हैं ।
आशा करते हैं कि इनकी सुबह भी जल्द ही निकालेगी और ये भी चैन से जी पायेंगे ।
Comments
Post a Comment