KYA ABH BHI AAP JAWAAN HAIN - 159

आप किसी शुभ अवसर पर , किसी खूबसूरत लड़की को देखकर अपने से की हुवी गलती के बारे में सोचने के बजाय मामू के बेटे राहुल के रिश्ते के बारे में सोच रहें हैं 
अपने साथ झगड़ा किये हुवे रिश्तेदारों के साथ हमदर्दी दीखाने लगे हैं.
अपने उम्र के रिश्तेदार अमेरिका में अच्छी नौकरी में होने के कारण उनसे चिड़ने की जगह अपने बेटे को अमेरिका में ऐक पेहचान मिलने की ख़ुशी में हैं .
अपनी घरवाली को ठीक तरह ना देख पाना सता रहा है .
पहले दिन पहला शो , सिनेमा देखने की ख्वाइश ख़त्म हो गयी है . म्यूजिक चैनल छोड़कर , समाचार चैनल देखने लग गयें हैं .
रविववार के दिन , बाकी सब कामों को छोड़कर कसरत करने और तीन मील चलने लगे हैं .दांत साफ़ करने , नहाने या दाडी बनाने में ज्यादा समय लगने लगा है .
बस पकड़ने के लिये आखरी वक़्त में जाना छोड़कर अब पांच मिनिट पहले ही जाने लगें हैं .
में अकेला अपने आप सब कुछ कर सकता हूँ , मुझे किसी की सहायता नहीं चाहिये की जगह यह सोच आने लगी है की , हम सब मिलकर ही इसे कर सकते हैं ,
अकेला कौन क्या कर सकता है .
अगर यह सब चीज़ें आप में दिखाई पड़ने लगे हैं तो इसका ऐक ही मतलब है की आप अंकल या आंटी बन गये हैं .

Comments

Popular posts from this blog

Raleigh/ Eastern Star Bicycle - 680

US VISIT 3 - SURPRISE PACKAGE - 777

NAVARATHRI GOLU 2025 - AJAX - 795