SAALE KAA JAWAB NAHIN - 297

         SAALE KAA JAWAAB NAHIN 

शादी के बाद ,  शुरू के कुछ साल हम ऐक भाड़े के घर में रहा करते थे ी घर से निकल कर सड़क पर जाने के लिये दस सीढ़ियाँ उतर कर आना पड़ता था ी काम पर जाते समय साइकिल के साथ उतरते समय फिसलने के डर से मै बगैर चप्पल से उतरा करता था ी श्रीमतीजी नीचे आकर चप्पल दिया करती थी ी 


कुछ समय बाद मेरा साला कुछ din  हमारे साथ रहकर गाँव चला गया ी 


वहां पर उसके पिता यानी मेरे ससुर ने हमारे बारे में पूछ ताछ की ी 


साले ने बताया की , बाकी सब तो ठीक है , मिया , बीवी दोनों बहुत कुश नज़र आते हैं , लेकिन एक बात ज़रूर बहुत अचरज़ की है  ी 


ससुर ने घबराकर पूछा , क्या बात है बेटा श्यामला खुश है की नहीं ?


साले ने जवाब दिया  


बाकी सब ठीक है , लेकिन जब तक श्यामला चप्पल नहीं दिखती है , दामाद मियां काम पर जाने के लिये राज़ी नहीं होते हैं !!!!

 PS  : I have used the app for typing in Hindi , please excuse the mistakes in Typing/Spelling  

Comments

Popular posts from this blog

AYODHYA YAATRA DAY 1 - 702

Ayodhya Yaatraa Day -3 - 704

VAIKOM VISIT- IN GODS OWN COUNTRY - 686