Sholay famous dialogue and Covid - 303
शोले के इन सात हमेशा जवां वाक्यों का कोविद का रिश्ता
1 जो डर गया समझो मर गया
कैसी भी हालत हो , कभी घबराना नहीं , मुसीबत सामना करने का धीरज रखो ,
2 कितने आदमी थे ?
जहां जा रहे हो , वहाँ कितने लोग आ रहें हैं उसकी जानकारी रखना आवश्यक है , याद रखो , इसे करोना कहतें हैं , करीना नहीं
3 इतना सन्नाटा क्यों है भाई ?
इस सवाल को कभी ना पूछना क्योंकि इस से भी ज्यादा और लम्बी सन्नाटे आगे दिख रही है
4 क्या समझ कर आये थे ,,,,,,,, सरदार खुश होगा शाबाशी देगा ?
दफ्तर आना तुम्हारे बॉस को कभी खुश नहीं करेगी , क्यों की वो खुद अपनी बीवी के साथ झगड़े के बाद दफ्तर समय बिताने और कुछ समय अकेले रहने के लिये
दफ्तर आया है
5 बासंती , इन कुत्तों के सामने कभी नहीं नाचना
डांस पार्टी का कभी इन्तेज़ाम नहीं करना , अगर नाचना ही है तो अकेले में अपने घर में नाचना
6 ये रामगढ वाले कौन सी चक्की का आटा खिलाते हैं रे अपने बेटियों को ?
इस समय पर घर के काम आने वाली वस्तुवों के बारे
में खबर रखना अनिवार्य बन जाता है
7 अब तेरा क्या होगा रे कालिया ?
इन सब बातों के बाद भी अगर कोविद की लड़ाई में ना सफल रहे तो शोले देखना छोड़कर " कल हो ना हो
देखना शुरू कर दो "
Comments
Post a Comment