SEVEN CRORE GOOSEBUMPS - 641
SEVEN CRORE GOOSEBUMPS
I came across these few lines by a Hindi Poet and liked them very much . Thought I should try translating them for a wider audience.
When Four Meet , Sixty Four Shine Brightly ,
When Twenty of Two Lovers Meet after a while , Seven Crore get the Goosebumps,
One elderly person asked me the meaning of these few lines , try as I might , I could not decipher as to what these numbers are trying to convey , the elderly man with a scholarly smile replied,
“ when Four Meet Sixty Four Shine Brightly “
WHEN TWO PERSONS MEET , 2 EYES OF EACH MAKING IT TO FOUR AND THE 64 TEETH OF THE TWO SHINE BRIGHTLY
“ When Twenty of Two lovers meet , Seven Crore Get the Bumps Up “
WHEN TWO LOVERS MEET AFTER A WHILE , THE TEN FINGERS ON EACH ONES HAND CLASPS THE OTHERS HAND MAKING IT TO TWENTY AND THAT IS WHEN THEY GET THE GOOSEBUMPS ,
IT IS WELL NIGH IMPOSSIBLE TO COUNT THE NUMBER OF HAIR ON A HUMAN ‘S BODY , IT IS ESTIMATED HOWEVER THAT THERE ARE 3.5 CRORE OF THEM ON A HUMAN’S BODY , WHEN TWO LOVERS MEET THEY TOGETHER GET SEVEN CRORE GOOSEBUMPS ON THEIR BODY .
A VERY NICE COMPILATION OF 2 , 4 ,10 , 20 , 32 , 64 , 3.5 CR and 7 CR by a Leaned Poet
┍──━─────────━────┑
★ ये चमत्कार ★
◆ हिंदी में ही हो सकता है ◆
┕──━─────────━────┙
चार मिले चौसठ खिले,
बीस रहे कर जोड़ !
प्रेमी-प्रेमी दो मिले,
खिल गए सात करोड़ !!
मुझसे एक बुजुर्गवार ने
इस कहावत का अर्थ पूछा.
काफी सोच-विचार के बाद भी
जब मैं बता नहीं पाया, तब मैंने कहा –
बाबा, आप ही बताइए,
मेरी समझ में तो कुछ नहीं आ रहा.
तब एक रहस्यमयी मुस्कान के साथ
बाबा समझाने लगे ~
😇
देखो भाग्यवान,
यह बड़े रहस्य की बात है –
चार मिले, मतलब ~
जब भी कोई मिलता है, तो सबसे पहले
आपस में दोनों की आँखें मिलती हैं.
इसलिए कहा ═❥ चार मिले.
फिर कहा, चौसठ खिले, यानि
बत्तीस-बत्तीस दाँत दोनों के मिलाकर
चौसठ हो गए. इस तरह
═❥ “चार मिले, चौसठ खिले” हुआ.
😁
“बीस रहे कर जोड़”
दोनों हाथों की दस उंगलियाँ.
दोनों व्यक्तियों की 20 हुईं.
बीसों मिलकर ही एक-दूसरे को
प्रणाम की मुद्रा में हाथ
बरबस उठ ही जाते हैं.
🌈
वैसे तो शरीर में रोम की गिनती करना
असम्भव है, लेकिन मोटा-मोटा अर्थात्
अनुमानतः साढ़े तीन करोड़ कहते हैं.
तो कवि ने ...
अंतिम रहस्य भी प्रकट कर दिया.
प्रेमी-प्रेमी दो मिले
═❥ खिल गए सात करोड़.
❣️
ऐसा अंतर्हृदय में बसा हुआ प्रिय व्यक्ति
जब कोई मिलता है, तो रोम-रोम खिलना
स्वाभाविक ही है भाई ..!!
जैसे ही कोई ऐसा मिलता है, तो कवि ने
अंतिम पंक्ति में पूरा रस निचोड़ दिया ~
“खिल गए सात करोड़” यानि
हमारा रोम-रोम खिल जाता है.
भई वाह, आनंद आ गया.
हमारी हिंदी कहावतों में
कितना सार छुपा है.
एक-एक शब्द चाशनी में डूबा हुआ.
💚•┈┈✤• 🌈 •✤┈┈•💚
Comments
Post a Comment