वो कौन थी नहीं , वो कौन है ? -784

I am quite aware that not many in the group  ( may be in some other group ) are comfortable with HINDI and there are a few who simply abhor it , the piece below written by me  is just for a few moments of Laughter , you never know , you might even like it .Do give it a try .  Trial afterall costs nothing !!


                 वो  कौन थी नहीं बल्कि वो कौन है ,,?




कुछ ही दिनों के पहले मेरी अमेरिका में वाशिंगटन के पास रहते मित्र से बातचीत हो रही थी। उसने अपनी  परेशानी साफ ज़ाहिर की । 

उसने बताया कि उनकी  लाखों कोशिशों के बावजूद वे अपने लडके  के लिऐ  बहू , बहुत  ढूंढने के बाद भी  नक्की करने में ना कामयाब रहें  हैं । बात ही बात में उसने मुझे इस मामले को सुलझाने की मदद मांगी ।


उसने अपने बेटे के तस्वीर के साथ उसका बायो डेटा भी भेजा और साथ में ये भी बताया की झुमरी तलैया में रहते एक परिवार के साथ उनकी बात चल रही थी । उसने  बताया कि  उनको मेरी परिचय भी दी गई है और अनुरोध किया की समय आने पर वो लोग मुझ से  उनके लडके के बारे में पूछेंगे। मुझे इस रिश्ते को भली भांति आगे बढ़ाने का आग्रह किया । 


शुभ काम में देरी काहे की । कुछ ही दिनों के अंदर लड़की वालों से मोबाइल पर बात शुरू हुवे । 

 प्रकाश ( मेरे दोस्त के बेटे का नाम ) के ग्रीन कार्ड के परिस्थितियों के बारे में जानकारी के बाद उन्होंने ने कुछ प्रश्नों के जवाब मांगे ।


१ , क्या प्रकाश के पास वाशिंगटन में अपना खुद का बड़ा घर है ? क्या उसके पास और कई चीजों के अलावा कम से कम  दो गाड़ियां हैं?


२, क्या लडके के मा  बाप ( यानी मेरे दोस्त और उनकी धर्मपत्नी )  हरदम के लिये अपने बेटे के साथ अमेरिका में रहने वाले हैं या भारत आने का भी इरादा है ?


३, क्या वे उनकी बेटी को शादी के बाद उसकी आगे की पढ़ाई का जिम्मा लें सकेंगे ? 


४ , क्या प्रकाश  कभी भी भारत ना आने की  सहमती दे सकते हैं ? सिर्फ घूमने फिरने या अपने ससुर को देखने के लिये ही आ सकते हैं ।

५) प्रकाश के  उम्र कम होने के बावजूद सर पर बाल कुछ कम नजर आ रहे थे, क्या शादी के समय और उसके बाद सर पर विग लगाएंगे ? 


मुझे साफ ज़ाहिर होने लगी की बात आगे नहीं बढ़ने वाली है । मैने उन्हें बताया की मैं अपने दोस्त के साथ बात करूंगा और उनको कुछ दिनों के बाद मुझसे पूछताछ करने को कहा ।


मेरे दोस्त ने साफ अपनी नापसंदगी बताई और किसी और रिश्ते को अपने मन में रखने के लिये कहा ।


कुछ दिनों के बाद लड़की वालों की फोन आई । मैने उन्हें बताया की वे किसी और लडके को ढूंढे । वैसे मेरे पास उनके द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों के जवाब से मिलते एक व्यक्ति की पहचान है और अगर वे चाहे तो वे इस नंबर से संपर्क स्थापित  कर सकते हैं।


+1 222 396 489 


इस नंबर पर रहने वाला शहर के सबसे बड़ी और आलीशान महल में रहता है । उसकी हवेली में हजारों गुलाब और दुनिया के सभी लाजवाब फूलों के बगीचे है । उनकी हिफाजत के लिये उनके करीब सैकड़ों लोग बंदूक लिऐ फिरा करते हैं । सर पर बालों की भी कोई कमी नहीं है ।




जी हां मैं उन्हीं के बारे में जिक्र कर रहा था , जो आप सब के मन  में है !! 


अगर जो मोदीजी या जयशंकर जी ना कर सके उसे अगर  झुमरी तलैया की एक महिला कर सके तो उसमें क्या खामी है !!

राम राम ,

Comments

Popular posts from this blog

Raleigh/ Eastern Star Bicycle - 680

US VISIT 3 - SURPRISE PACKAGE - 777

Eight Hours of Anxiety - 758