REDUCING TRAFFIC AT BUS STOPS - 300
REDUCING TRAFFIC AT SIGNAL माणनीय प्रधान मंत्रीजी , नमसककर मैने आप के साथ सम्पर्क ज़ारी करने कि कई बार कोशिश की है , लेकिन अब तक ना कामयाब रहा हूँ . आप सारे भारत के सबसे जाने माने नेता है जिन्होंने इस महान देश के सभी वासियों के जीवन में परिवर्तन लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं . कोविद की महामारी का सामना करने के लिये आपके द्वारा लिये गये कदम सिर्फ भारत में ही नहीं सारी दुनिया के द्वारा तारीफ़ की जा रही है . मै आशा करता हूँ की भगवान की दुआ से हम जल्द से जल्द इस महामारी से पूरी तरह जीत हासिल कर सकें . इस से लड़ने का सबसे आसान तरीका , लोगों के बीच दूरी कायम रखना बताया जा रहा है , लेकिन कई कारणों की वजह हम इसे पूरी तरह लागू करने में ना सफल रहे है. मिसाल के तौर पर अगस्त्यारपट्टी जहां मै रहता हूँ , यहां के बस स्टॉप से कई जगह बसें आती जाती हैं . यहां से नागरकोइल , तिरुनेलवेली , मदुरै , तनकासी आने जाने वाली बस गुज़रती हैं . इन गाड़ियों का आने जाने के समय का पता ना होने के कारण यहां लोग जमा होकर बसों का इंतेज़ार करते हैं . मेरी ऐक सुझाव है . अब तो हर ऐक के पास मोबाइल फ़ोन है , क्या जी पी यस ...